श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर बडगाम एसएसपी ऑफिस के पास हुआ। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले हुई एक मुठभेड़ में ये दोनों बचकर निकल गए थे लेकिन इस बार उन्हें मार गिराया गया है। इनका राजौरी के ढांगरी में हिंदुओं के कत्लेआम से भी लिंक बताया जा रहा है।
सूत्रों की मुताबिक कुछ आतंकी बडगाम के कोर्ट परिसर में हमले के इरादे से पहुंचे थे। सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के बाद इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया। इलाका खाली कराया गया। इस बीच आतंकियों को फंसने की भनक लगी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
आर्मी के जवानों, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। कुछ ही देर में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई। लेकिन जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया।