लखनऊ। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान एवं नगर निगम तथा फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज के सहयोग से संचालित embed योजना के तहत समाज में जागरूकता फैलाने के मकसद से संयुक्त प्रयास से कस्तूरबा इंटर कॉलेज सहादतगंज लखनऊ में डेंगू की रोकथाम के लिए संगोष्ठी आयोजित की गई।
प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि हर रविवार मच्छर वार के नारे लगवा कर बच्चों को जागरूक किया जाता है। वहीं बीसीसीएफ अर्चना निगम ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि कहीं पर भी पानी न जमा होने दें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी आसान आस्तीन के कपड़े पहनें।
इसके अलावा बुखार आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवाएं और डॉक्टर के बताए हुए रास्ते पर चलें। डेंगू व मलेरिया की जांच अवश्य करवाएं।