NationalTop News

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी’ के नाम से शुरू किया यूट्यूब चैनल

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी अप्रत्याशित चुनावी हार और राजनीतिक बेरोजगारी की चुनौतियों का बेबाक ब्योरा देने के लिए ‘बेरोजगार नेताजी’ नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है। ‘आप’ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुरुवार को शुरू किए गए इस चैनल में अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे एक पूर्णकालिक नेता के भावनात्मक और पेशेवर संघर्ष की झलक प्रदान करती है।

पहले वीडियो में क्या बोले नेताजी?

सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में भारद्वाज ने पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार को याद किया। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। उन्होंने ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जहां वह भाजपा की शिखा रॉय से हार गए थे। भारद्वाज ने कहा, “आठ फरवरी तक हार का विचार मेरे दिमाग में कभी नहीं आया था। हमारी सारी तैयारियों, मीडिया से बातचीत और सार्वजनिक कार्यक्रमों ने हमें निर्णायक जीत का भरोसा दिलाया था।”

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और एक्स पर इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं। मैं आपको बताऊंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है. साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा। हमारे चैनल का नाम ‘बेरोजगार नेताजी’ है। इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं। आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं। यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं।

लोगों ने क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज के इस यूट्यूब वीडियो पर सैकड़ों लोगों का कमेंट आया है। कुछ लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है, तो कुछ लोगों ने फटकार भी लगाई है। एक यूजर ने लिखा है, ‘अबे दिल्ली के बोझ,यही काम तुम और तुम्हारी पूरी टीम पहले ही कर लेते, दिल्ली को बरबाद करने के बाद बेरोजगार बनने का नाटक।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आप जैसा देशभक्त, ईमानदार, सरल और सहज स्वभाव का इंसान बहुत ही किस्मत वाले देश के भाग्य में होता है। आपकी इंसानियत और देशभक्ति को नमन। मुझे गर्व है कि मैं आपका FAN और FOLLOWER हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH