Top NewsUttar Pradesh

वरिष्ठ आईपीएस विजय कुमार होंगे यूपी के नए कार्यवाहक DGP

लखनऊ। आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक पुलिस महा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है।

1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार जनवरी 2024 में सेवानिवृत होंगे। प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी।

इसके पहले बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नए मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका। विजय कुमार डॉ राजकुमार विश्वकर्मा की जगह लेंगे। उनसे पहले डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान इस पद पर थे. वह 31 मार्च को रिटायर हो गए थे।

उत्तर प्रदेश को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी के सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है। 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH