मेरठ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का शनिवार रात को मेरठ में निधन हो गया है। वह 87 वर्ष के थे।
शर्मा 48 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे और पिछले महीने नौवें कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में वे हार गए थे। वो एक वरिष्ठ और अनुभवी शिक्षक नेता थे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में चल रहे राज्यव्यापी धरने में भाग लिया था।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। शिक्षक नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री ओमप्रकाश शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।