Uttar Pradesh

मऊ में सीनियर स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ, 2000 खिलाड़ी ले रहे भाग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला वॉलीबाल एसोसिएशन मऊ द्वारा आयोजित 71वीं सीनियर स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। उत्तर प्रदेश वालीबाल पुरुष-महिला चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की एकमात्र चैंपियनशिप है जिसमें लगभग 2000 खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। यह चैंपियनशिप जिला वालीबाल संघ मऊ द्वारा आयोजित है तथा उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन से भी संबद्ध है, जो भारतीय वालीबाल संघ तथा उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से भी संबंध है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से चयनित एक टीम पुरुष व महिला तथा सरकारी विभागों, यूनिवर्सिटी सहित खेल छात्रावासों,(खेल निदेशालय) में प्रतिभाग करती है।

 

इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर ही उत्तर प्रदेश पुरुष/महिला टीम का चयन किया जाता है जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती है। इसी तरह से राष्ट्रीय चैंपियनशिप से प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम का चयन होता है। इस प्रतियोगिता में खेल निदेशालय के पर्यवेक्षक भी नामित हैं जो आयोजन की रिपोर्ट शासन (खेल विभाग) को प्रस्तुत करेंगे‌। आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश बालीबाल संघ के अध्यक्ष हैं।

 

मउ जनपद के खेल गौरव को समर्पित

जनपद के खेल गौरव रहे स्वर्गीय भीमनारायण राय राष्ट्रीय चैंपियन को समर्पित यह प्रतियोगिता जनपद मऊ के लिए गौरव की बात है। स्व० भीम नारायण राय जेवलिन थ्रो के राष्ट्रीय चैंपियन रहे जो अपने समय के एकमात्र राष्ट्रीय स्तर के चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 78 पुरुष तथा 35 महिला टीमों ने प्रतिभाग किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH