Sports

रॉस टेलर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- शून्य पर आउट होने पर राजस्थान के मालिकों ने मुझे थप्पड़ मारे

नई दिल्ली। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर एक सनसनीखेज खुलासे से हड़कंप मच गया है। रॉस टेलर ने बताया है कि एक मैच के दौरान शून्य पर आउट होने पर उन्हें राजस्थान टीम के मालिकों ने उन्हें थप्पड़ मारे और कहा कि क्या तुम्हे करोड़ों रु जीरो पर आउट होने के लिए दिए हैं।

टेलर ने अपनी नई ऑटोबायोग्राफी, ‘रॉस टेलरः ब्लैक एंड व्हाइट’ में लिखा, ‘हम 195 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, और मैं मैच में खाता खोले बगैर आउट हो गया था। मैच के बाद टीम, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े लोग होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर बने बार में बैठे हुए थे। वॉर्नी (शेन वॉर्न) के साथ वहां लिज हर्ले भी मौजूद थीं। तभी वहां पर राजस्थान रॉयल्स टीम के एक मालिक ने मुझसे कहा, रॉस, हमने आपको जीरो पर आउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर नहीं दिया था। उन्होंने इसके बाद तीन- चार बार चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मार दिया. साथ में वह हंस भी रहा था, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह पूरी तरह से नाटकीय था।

टेलर ने कहा, ‘उन हालात में, मैं इसको कोई मुद्दा नहीं बनाने वाला था, लेकिन मैं एक पेशेवर खेल के माहौल में इसकी उम्मीद नहीं कर सकता था।” टेलर ने कहा, ‘जब आपको बड़ी रकम दी जाती है तो आप यह साबित करने के लिए बेताब होते हैं कि आप इसके लायक थे। जो लोग आपको इतनी बड़ी रकम देकर आपके साथ करार करते हैं, उन्हें भी आप से काफी उम्मीदें होती है। यह पेशेवर खेल का नियम है और मानव स्वभाव भी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH