शाहजहांपुर। उप्र की शाहजहांपुर पुलिस ने 4 करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद की है। पुलिस ने चार अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। तस्कर सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर उसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे आसपास के ढाबों पर महंगे दामों पर बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के नहर की पुलिया के पास नेशनल हाईवे किनारे कुछ अफीम तस्कर मौजूद है और उसकी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके चार अफीम तस्कर विजय, मोहित, सुनील और राकेश को गिरफ्तार किया है। विजय और मोहित शाहजहांपुर का और सुनील और राकेश बरेली क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके बैग की तलाशी लेने पर इनके पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग बरेली से अफीम की खेती करने वाले लोगों से सस्ते दामों पर अफीम खरीद लेते थे और बाद में इसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे ढाबों पर महंगे दामों पर आसपास के जिलों में बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने चारों तस्करों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है और इनके पूरे नेटवर्क की तलाश करने में जुट गई है।