Entertainment

‘जवान’ की कामयाबी की दुआ मांगने वैष्णों देवी पहुंचे शाहरुख खान, किए माता के दर्शन

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से पहले माता वैष्णों देवी की शरण में पहुंच गए हैं। शाहरुख मंगलवार रात को करीब साढ़े नौ बजे कटड़ा पहुंचे और एक होटल में कुछ देर आराम करने के बाद करीब 11 बजे वो ताराकटोरा मार्ग से भवन रवाना हो गए।

हरुख खान का ट्विटर पर माता वैष्णो के दर्शन का वीडियो खूब धूम मचा रहा है। सामने आए इस वीडियो में शाहरुख खान अंधेरे में वैष्णो देवी की चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी टीम और सिक्योरिटी नजर आ रही है। शाहरुख खान वीडियो में मास्क लगाए दिख रहे हैं। उन्होंने नीले रंग की हुडी पहनी हुई है। चेहरे को एक्टर ने मास्क से कवर कर रखा है। वीडियो में वो तेजी के साथ मंदिर को ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

इसके साथ ही उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शाहरुख खान वहां तैनात एक जवान के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मरून कलर का पुलोवर कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर ग्रे कलर की टोपी लगाई है। वो माथे पर टीका लगाए दिख रहे हैं। शाहरुख के फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख खान के फैंस का कहना है कि वो पूरी तरह से सेकुलर विचारधारा रखते हैं और उनकी हर धर्म में आस्था है। बता दें कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होनी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH