नई दिल्ली। यूएई से लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट को मंगलवार को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची में लैंड करना पड़ा। एक यात्री की प्लेन में ही तबियत बिगड़ गई थी। कराची में आपात लैंडिंग करवाकर यात्री का इलाज कराने की कोशिश की गई लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
बता दें कि शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डा पर उतारा गया।
इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाईअड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग बदलकर उसे कराची ले जाया गया।