मुंबई। कोरोना वायरस का कहर हर दिन के साथ बढ़ता चला जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से बॉलीवुड भी बहुत प्रभावित हुआ है। कई दिग्गज सेलेब्स के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब खबर है कि 90 की दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो गया है।
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘मेरे परिवार के लिए 10 दिन बहुत मुश्किल थे। पहले मेरे ससुर कोरोना से संक्रमित हुए. उसके बाद मेरे पति राज, मेरी मां समीशा और विवान भी संक्रमित पाए गए।
हर कोई प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। सभी परिवार अपने-अपने कमरे में अलग-अलग रह रहे हैं और डॉक्टर की सलाह पर चल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उनके घर के दो कर्मचारी भी संक्रमित हैं।
उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही शिल्पा का कहना है कि भगवान की कृपा है कि हर कोई ठीक हो रहा है। सभी से मास्क और सैनिटाइज़र का उपयोग करने और मानसिक रूप से सकारात्मक होने का भी आग्रह किया है।’