Uttar Pradesh

कोरोना वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को बधाई, ये हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण: शिवपाल यादव

लखनऊ। भले ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यंमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगाने से इंकार करते हुए उसे भाजपा की वैक्सीन बता दिया हो लेकिन इसके विपरीत उनके चाचा शिवपाल यादव ने कोरोना की वैक्सीन पर पूरा भरोसा जताया है। साथ ही वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है।

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा- निःसंदेह यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन’ को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग की अनुमति दे दी है। भारतीय वैज्ञानिकों की मेधा और उद्यमिता को नमन।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH