नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी का “जी राम जी” योजना विरोध भ्रष्टाचार बचाने की राजनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ग्राम, काम और राम से परेशानी है और आरोप लगाकर भाग जाना उसकी आदत बन गई है।
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस को पेट में दर्द इसलिए है क्योंकि भ्रष्टाचार के रास्ते बंद हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद संवाद का मंच है, लेकिन सच सामने न आए इसलिए उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने योजना को मजदूरों के हित और विकास के लिए बड़ा रिफॉर्म बताते हुए कहा कि इसमें 125 दिन रोजगार की गारंटी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ की दुकान और अफवाहों का बाजार है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब योजना पर चर्चा हो रही थी, तब नेता प्रतिपक्ष कहां थे और बहस में हिस्सा क्यों नहीं लिया। बाद में बाहर आकर भ्रम फैलाना राजनीति नहीं बल्कि गैर-जिम्मेदारी है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब गांव के विकास का फैसला ऊपर से नहीं बल्कि ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लिया जाएगा। ‘विकसित ग्राम पंचायत प्लान’ गांव के लोग खुद बनाएंगे और उसी योजना के तहत विकास कार्य आगे बढ़ेंगे।




