Regional

खरगोन हिंसा के आरोपियों पर चला शिवराज का बुलडोजर, 16 मकान और 29 दुकानें ध्वस्त

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी योगी की राह पर चल निकले हैं। जहां यूपी में अपराधियों और माफियाओं की सवैध संपत्ति पर योगी का बुलडोजर चल रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज भी अपराधियों की अवैध प्रापर्टी पर बुलडोजर चलवा रहे हैं।

अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा एक्शन लेते हुए खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने आरोपियों के 16 मकानों और 29 दुकानों पर बुलडोजर चलाते हुए उनको जमींदोज कर दिया है। दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, जिला प्रशासन ने रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव करने वालों की संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया।

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पूरे खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया और 77 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हिंसा के दौरान खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को गोली लगी और छह पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 24 लोग घायल हो गए।

रामनवमी समारोह के दौरान जुलूस पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, आगजनी की घटनाएं हुईं जिसमें कुछ वाहनों को भी आग लगा दी गई। मुख्यमंत्री चौहान ने घटना की निंदा की और कहा कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH