NationalRegionalTop News

सिंघु बॉर्डर पर बवाल, SHO पर हुआ तलवार से हमला

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर झड़प देखने को मिली। बताया जा रहा है कि जब स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन खत्म कराना चाहा तो दोनों गुटों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

दो गुटों के इस संघर्ष में अलीपुर के एसएचओ घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक प्रदर्शनकारी ने एसएचओ पर तलवार से हमला किया है, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है। घायल एसएचओ का नाम प्रदीप कुमार है। घायल एसएचओ ने बताया कि दोनों गुटों के बीच बवाल हुआ तो किसानों की ओर से तलवार से हमला किया गया।

बता दें कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और एसएचओ को अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को स्थानीय लोग सुबह से ही किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। यहां लोगों की ओर से हाईवे खाली करने की मांग की जा रही थी और लाल किले में हुई हिंसा का विरोध किया गया।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique