प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज के गंगानगर इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चली हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला एक दुकान को लेकर था जिसमें दोनों पक्ष अपना अपना कब्ज़ा दिखा रहे थे। दोनों पक्षों में ये सिलसिला 1 महीने से चल रहा था। हालांकि कोई बात बनती दिखाई नहीं दे रही थी, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर गोली चली, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है।
मृतक का नाम मुलायम यादव है, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। वहीँ फायरिंग में एक की गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।
पुलिस ने कहा कि हमें घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली, जब तक हम वहां पहुंचते मामला शांत हो गया था। अभी तक दोनों गुटों में किसी भी तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।