City NewsRegional

श्रद्धा मर्डर केस: पुलिस को किचन से मिले खून के निशान, DNA के लिए पिता को बुला सकती है पुलिस

New Delhi, Nov 14 (ANI): Delhi Police arrested a man, Aftab Amin Poonawalla, in the allegations of chopping his live-in partner, Shraddha Walker, on Monday, as per report, the accused had watched many crime movies and web series for disposing of her body at the different places in Delhi. (ANI Photo)

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी और उसके लिव इन पार्टनर आफताब के किचन से पुलिस को खून के निशान मिले हैं। इसके अलावा पुलिस को महरौली के जंगल में नाले से कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं। क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए पुलिस सोमवार रात आफताब को उसके फ्लैट पर ले गई थी। इसी दौरान उसकी किचन में खून के ये निशान मिले।आफताब के फ्लैट से मिले ब्लड के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। अगर यह खून इंसान का होता है, तो पुलिस डीएनए मैचिंग के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुला सकती है। इससे पहले पुलिस को बॉडी के 13 टुकड़े मिले थे, जो इंसान के लगते हैं। इसकी पुष्टि के लिए भी DNA जांच होगी।

आरोपी ने फ्रीज को केमिकल से साफ किया हुआ था ताकि पकड़े जाने पर फोरेंसिक जांच को गच्चा दे सके। श्रद्धा के पिता को दिल्ली पुलिस जल्द DNA सैंपल के लिए बुलाएगी। जिसके बाद ब्लड सैंपल को और हड्डियों के सेम्पल को FSL को भेजा जाएगा।

आफताब के साथ FSL टीम उसके फ्लैट पर जांच के दौरान मौजूद थी। अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में 35 टुकड़े किये गए थे, साथ ही आरोपी शावर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाए। घर मे काफी नावेल और लिट्रेचर की बुक्स मिली हैं इससे पता चलता है आफ़ताब को बुक रीडिंग और नावेल पढ़ने का शौक रखता था।

श्रद्धा की हत्या देश में अब तक के सबसे हॉरर मर्डर में से एक है। पुलिस के अनुसार श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े करते हुए एक बार भी उसे खौफ नहीं हुआ और न ही उसके हाथ कांपे। उसे हत्या के बाद भी कोई पछतावा नहीं है। हैरानी की बात है कि जिस फ्रीज में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे थे, उसी में वह खाने-पीने का सामान भी रखता था और उसी में से निकालकर खाता था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH