International

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पंडित महेश चंद वशिष्ठ व यूके के दास विजय बाबा के साथ अमेरिका की धर्म यात्रा के लिए फ्लोरिडा पहुंचे

फ्लोरिडा: सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज गुरुवार को बाबा लाल मंदिर नसरतपुरा के महंत एवं दिल्ली संत महामंडल के उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद वशिष्ठ तथा यूके के दास विजय बाबा के साथ अपनी धर्म यात्रा के लिए अमेरिका पहुंच गए। फ्लोरिडा में भक्तों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

महाराजश्री फ्लोरिडा के टम्पा शहर में 4615 जॉर्ज रोड स्थित प्रमुख हिंदू मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत तथा श्री सूरत गिरि बंगला गिरिशानंद संन्यास आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के यूएसए में प्रमुख शिष्य एवं अपने गुरू भाई महामंडलेश्वर स्वामी ओम महर्षि महाराज के निवास पर प्रवास करेंगे।

महामंडलेश्वर स्वामी ओम महर्षि महाराज ने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, पंडित महेश चंद वशिष्ठ तथा दास विजय बाबा का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। उनके द्वारा रविवार 14 सितंबर को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशाल सत्संग सभा का आयोजन किया गया है। सत्संग सभा के मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, विशिष्ट अतिथि पंडित महेश चंद वशिष्ठ और दास विजय बाबा होंगे।

महाराजश्री अपने आशीर्वचनों से भक्तों को कृतार्थ करेंगे। पंडित महेश चंद वशिष्ठ एवं दास विजय बाबा के प्रवचन भी होंगे। सत्संग सभा सांय 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी। प्रवीणाबेन भजन मंडली और निलेशजी टम्पा भजनों से भक्ति की गंगा प्रवाहित करेंगे। सांय 7 बजे आरती के बाद महाप्रसाद की व्यवस्था होगी। महाराजश्री अपनी धर्म यात्रा के दौरान अमेरिका के विभिन्न शहरों में ज्ञान एवं भक्ति की गंगा प्रवाहित करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH