लंदन। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज बुधवार को बाबा लाल मंदिर नसरतपुरा के महंत व दिल्ली संत महामंडल के उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद वशिष्ठ व दास विजय बाबा के साथ अमेरिका की धर्म यात्रा के लिए रवाना हो गए। महाराजश्री अमेरिका के विभिन्न शहरों में भ्रमण कर ज्ञान व धर्म की अमृत वर्षा करेंगे और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, पंडित महेश चंद वशिष्ठ व दास विजय बाबा यूनाइटेड किंगडम के दूसरा सबसे बड़े और यूरोप के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक गैटविक हवाई अड्डे से अमेरिका के लिए रवाना हुए। इस दौरान सैकड़ों भक्त भी मौजूद रहे।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, पंडित महेश चंद वशिष्ठ व दास विजय बाबा अमेरिका में फ्लोरिडा के टम्पा शहर में 4615 जॉर्ज रोड स्थित प्रमुख हिंदू मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत, महामंडलेश्वर स्वामी ओमानंद गिरि महाराज के निवास पर प्रवास करेंगे। वे अमेरिका में आचार्य प्रमोद से भेंट कर धर्म चर्चा करेंगे। महाराजश्री 25 दिसंबर को वापस लंदन पहुँचेंगे और 1 जनवरी 2026 को भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित होंगे।




