मुंबई। टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता चौधरी ने एक इंटरव्यू में शादी को लेकर अपने विचार साझा किये हैं। मुझे शादियों पर भरोसा नहीं है। यहां तक कि मैं अपनी बेटी से कहती हूं कि शादी मत करना।’ बता दें कि श्वेता तिवारी ने दो शादियां की हैं लेकिन उनकी दोनों ही शादियां असफल रहीं।
श्वेता तिवारी ने कहा, ‘ये उसकी जिंदगी है और मैं उसे नहीं बता रही कि इसे कैसे जीना है, लेकिन मैं चाहती हूं कि कोई भी नई छलांग लगाने से पहले वो अच्छी तरह सोचे। क्योंकि आप एक रिलेशनशिप में हो, इसलिए उसे शादी में बदल दिया जाए ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है।’ श्वेता तिवारी ने कहा- जिंदगी में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी ये नहीं होना चाहिए।
श्वेता तिवारी ने कहा कि हर शादी खराब नहीं होती है। मेरे बहुत से दोस्त हैं जो शादी करके खुश हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। लेकिन मैंने अपने बहुत से दोस्तों को शादी को खींचते हुए भी देखा है, ये उनके और उनके बच्चों के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए मैं अपनी बेटी को समझाती हूं कि वो करे जिससे उसे खुशी मिले, लेकिन सामाजिक दबाव में आकर कोई काम ना करे। श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें कभी भी पार्टनर की कमी नहीं खलती है।