National

कर्नाटक के सीएम होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार को बनाया जाएगा डिप्टी सीएम

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम पद के लिए सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लग गई है। वह एक बार फिर कर्नाटक का नेतृत्व करेंगे। गौरतलब है कि सिद्धारमैया पहले भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं। ये खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है। सिद्धारमैया, राहुल गांधी से मिलने जनपथ पहुंचे हैं। इस मीटिंग के बाद इस बात का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

खबर मिली है कि सीएम पद की रेस में आगे चल रहे डीके शिवकुमार को भी कांग्रेस हाईकमान ने ये मैसेज दे दिया है कि सिद्धारमैया ही कर्नाटक के सीएम होंगे। डीके शिवकुमार भी इस बात से सहमत हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा और उन्हें ऊर्जा और सिंचाई विभाग भी दिया जाएगा। वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी बने रहेंगे। दोपहर एक बजे जनपथ पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। जिसमें आधिकारिक तौर पर ये ऐलान हो सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH