मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने रिलेशनशिप की वजह से खबरों में आते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कुछ दिनों में शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर बड़ा अपडेट आया है बताया जा रहा है की सिद्धार्थ और कियारा शादी के लिए चंडीगढ़ में लोकेशन देख रहे हैं।
कुछ दिन पहले हंगामा कि रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा ने दिसम्बर में ही अपने शादी की डेट को लॉक कर दी थी। ये भी कहा जा रहा है की वे अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं इसलिए शादी की पूरी तैयारियां होने के बाद ऑफिसियल अनाउंसमेंट करेंगे। कियारा और सिद्धार्थ इस समय चंडीगढ़ में लग्जरी प्रॉपर्टी देख रहे हैं।
वहीं चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविला स्पा और रिसोर्ट को शादी के लिए देखा जा रहा है।’ ये वही रिसोर्ट है जहां राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी हुई थी।