SportsTop News

सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप होगी नीलाम, करोड़ों में बिकने की उम्मीद

क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शामिल सर डॉन ब्रैडमैन की पहनी हुई एक दुर्लभ और ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप अगले महीने नीलामी में पेश की जाएगी। यह कैप ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित लॉयड्स ऑक्शन में बिक्री के लिए रखी जाएगी, जहां इसके एक मिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस बैगी ग्रीन कैप का भारत से भी खास रिश्ता है। सर डॉन ब्रैडमैन ने इसे 1947-48 की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था। खास बात यह है कि ब्रैडमैन ने यह कैप स्वयं एक साथी टेस्ट क्रिकेटर को उपहार में दी थी। तब से यह कैप 75 साल से अधिक समय तक उसी परिवार के पास सुरक्षित रही। न तो इसे कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया और न ही इससे पहले बिक्री के लिए पेश किया गया।

ब्रैडमैन के दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को हर टेस्ट सीरीज के लिए अलग बैगी ग्रीन कैप दी जाती थी, आज की तरह लंबे समय तक एक ही कैप नहीं पहनी जाती थी। इसी वजह से यह कैप और भी ज्यादा दुर्लभ मानी जा रही है। लॉयड्स ऑक्शन के ली हेम्स के अनुसार, यह क्रिकेट इतिहास का एक बेहद प्रामाणिक और अनमोल हिस्सा है, जिसका सीधा संबंध ‘द डॉन’ से है। 75 वर्षों तक एक ही परिवार में सुरक्षित रहना इसे और भी खास बनाता है।

सर डॉन ब्रैडमैन ने 1928 से 1949 के बीच 52 टेस्ट मैच खेले और 29 शतकों के साथ 99.94 का ऐतिहासिक बल्लेबाजी औसत दर्ज किया, जो आज भी क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है। यह कैप 26 जनवरी को नीलामी के लिए पेश की जाएगी और इसमें दुनिया भर के निजी कलेक्टर्स, संग्रहालय, संस्थान और क्रिकेट प्रेमी हिस्सा ले सकते हैं। नीलामी की शुरुआती बोली महज 1 डॉलर से शुरू होगी।

गौरतलब है कि ब्रैडमैन की 1928 की डेब्यू सीरीज वाली पहली बैगी ग्रीन कैप साल 2020 में 4.5 लाख डॉलर में बिकी थी। वहीं अब तक बैगी ग्रीन कैप के लिए सबसे महंगी बोली का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है, जिनकी कैप 2019-20 में ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर राहत के लिए 1,007,500 डॉलर में नीलाम हुई थी। अब देखना होगा कि क्या ब्रैडमैन की यह ऐतिहासिक कैप उस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH