City NewsUttar Pradesh

इंस्टाग्राम रील बनाने से रोका तो बहन ने की भाइयों को जान से मारने की कोशिश

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक युवती को इंस्टाग्राम रील बनाने की दीवानगी ऐसी चढ़ गई कि उसने अपने ही 2 सगे भाइयों को मारने की कोशिश कर दी। मामला फर्रुखाबाद के अस्तबल तराई इलाके का है। युवती का नाम आरती राजपूत है, वहीं उसके दोनों भाइयों का नाम आकाश राजपूत और जयकिशन राजपूत है।

आरती के भाई आकाश के मुताबिक आरती को इंस्टाग्राम रील बनाने की लत थी, लेकिन कुछ दिनों से उनकी बहन ओवरबोर्ड जा रही थी और मूर्खतापूर्ण वीडियो पोस्ट कर रही थी। बात इतनी बढ़ गई कि आकाश के दोस्त उसे ताने मारने लगे और उसका और उसकी बहन का मजाक उड़ाने लगे। इस बात से परेशान हो कर उसने अपनी बहन से इस बारे में बात करने की कोशिश की और रील बनाने का विरोध किया। इतने में आरती ने आकाश पर बेरहमी से हमला कर दिया और उसका गला घोंटने का प्रयास किया। यही नहीं, आरती को आकाश का गला घोंटते देख जब उसका बड़ा भाई जयकिशन उसे बचने आया तब आरती ने उसके साथ भी मारपीट की।

इसके बाद आकाश ने अपने बड़े भाई जयकिशन के साथ अपनी बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद, बीते सोमवार आरती को गिरफ्त में ले लिया गया है। आकाश का कहना है कि आरती अपने पिता बादाम सिंह के साथ भी कई बार अजीब व्यवहार करती रही है। चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने महिला कांस्टेबलों के साथ भी मारपीट की, उनकी वर्दी फाड़ दी और थाना प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं, उसने वहां खड़े अपने भाई आकाश को देखकर उस पर फिरसे हमला कर दिया।

इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने कहा कि आरती के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। सिंह ने कहा, “एक धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत और दूसरा महिला कांस्टेबल की पिटाई, उसकी वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप दर्ज किया गया है। आरती को जेल भेज दिया गया है। “

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH