लखनऊ। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में व्यापक जागरूकता के कार्यक्रम विगत 05 दशकों से देश में चल रहे हैं। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है, लेकिन यह उपलब्धि तभी है जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके।
सीएम योगी ने कहा कि स्किल्ड मैनपावर अगर हमारे पास है तो समाज के लिए उपलब्धि होती है। लेकिन जहां बीमारी, अव्यवस्था हो, पर्याप्त संसाधनों का अभाव हो, वहां जनसंख्या विस्फोट अपने आप में एक चुनौती भी होती है। उत्तर प्रदेश, देश में आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है।
उन्होंने कहा कि जब हम परिवार नियोजन/जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा होने पाए।