International

पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 1300 लोगों की मौत, 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का हो चुका है नुकसान

नई दिल्ली। पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस बाढ़ में अब तक कुल 1300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है जिसके चलते अधिकारियों ने संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी की आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई है। उसे इस बाढ़ में 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24 लोगों की मौत हो गई, जिससे जून के मध्य से लगातार बारिश के कारण हुई घातक बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़ गई। अपडेट में यह भी कहा गया है कि इसी अवधि में 115 लोग घायल भी हुए, जिससे संचयी संख्या बढ़कर 12,703 हो गई। एनडीएमए ने कहा कि अब तक कुल 1,682,726 घर नष्ट हो चुके हैं, जबकि अनुमानित 750,405 पशुधन की मौत हो चुकी है। कम से कम 633,091 बाढ़ प्रभावित लोग वर्तमान में शिविरों में रह रहे हैं।

इस बीच, पाकिस्तान मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र और पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसमें कहा गया है कि सोमवार तक खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH