EntertainmentTop News

मुकेश खन्ना ने परवरिश पर उठाए सवाल तो भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, दिया करारा जवाब

मुंबई। ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान’ जैसे रोल अदा कर लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मुकेश खन्ना ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को ‘रामायण’ जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया, जब वह ‘केबीसी’ में इससे जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं थीं। अब सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और मुकेश खन्ना पर तीखा वार किया।

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘अगली बार अगर मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखें उसी परवरिश के कारण आज मैंने आपको सम्मान से जवाब दिया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुकेश खन्ना सर जी, मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं देने पर आपने मेरे पिता के संस्कारों पर सवाल खड़े कर दिए। तो सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन हॉट सीट (KBC शो) पर दो महिलाएं बैठी थीं और दोनों ही उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। लेकिन आपने सिर्फ मेरा ही नाम लिया।’

सोनाक्षी ने लिखा, ‘हां, शायद उस दिन मुझसे थोड़ी भूल हो गई, जोकि आमतौर पर एक इंसान से हो जाती है। मुझे उस समय याद नहीं आया था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। लेकिन इतना साफ है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं। अगर वे महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप यकीनन इसकी तुलना में इतनी छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं। वैसे तो मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए, लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप भी इसे भूल जाए और एक ही बात को बार-बार उठाना का कोई फायद नहीं है। इसे बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार किसी और खबरों का हिस्सा ना बने।’ सोनाक्षी ने आगे लिखा, ‘आखिरी बात अगर अगली बार आप मेरे पिता या फिर उनकी द्वारा दी गई परवरिश के बारे में कुछ कहते हैं तो याद रखिए कि आज उसी परवरिश की वजह से मैंने आपको रिस्पेक्ट से जवाब दिया है।’

बता दें, मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा था कि उन्हें लगता है कि आजकल के बच्चों को काफी गाइडेंस की जरूरत है। नई पीढ़ी के बच्चे भटक रहे हैं। गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड के साथ घूमते रहते हैं। आज के बच्चे इंटरनेट के कारण भटक रहे हैं। उन्हें अपने दादा-दादी के नाम भी याद नहीं रहते। एक लड़की को तो ये भी नहीं पता था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे। जबकि वो लड़की शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH