नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इससे पहले सोनू निगम ने रविवार को अयोध्या में भागवान राम के दर्शन किए थे। सोशल मीडिया पर सोनू की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें वो रामलला के दरबार में नजर आ रहे हैं।
प्रख्यात गायक सोनू निगम ने की मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से शिष्टाचार भेंट, मुख्यमंत्री जी ने उपहार में दिया श्रीरामजन्मभूमि और महाकुंभ का प्रसाद। pic.twitter.com/JfE8Qt6syJ
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 25, 2021
सोनू निगम ने सीएम योगी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि योगी यूपी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद यूपी के लिए कुछ कर पाऊं इसके लिए तैयार हूं।
सोनू निगम ने लोगों अपील करते हुए कहा कि वे राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें। इसके साथ ही सोनू ने कहा कि वे रामलला के लिए एक गाना भी बनाएंगे।