National

अधीर रंजन के बयान पर बोलीं सोनिया, वो पहले ही माफी मांग चुके हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति पर दिए गए अपने बयान पर कहा कि वो पहले ही माफ़ी मांग चुके हैं। चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा सांसदों द्वारा सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग के बाद विवाद छिड़ गया।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने माफी की मांग करते हुए राज्यसभा में कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा आपत्तिजनक बयान दिया गया। उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपति के रूप में संदर्भित किया था। यह एक आम समझ है कि राष्ट्रपति न्यूट्रल जेंडर है। मुझे लगता है कि यह जुबान की फिसलन नहीं, बल्कि राष्ट्रपति का जानबूझकर किया गया सेक्सिस्ट अपमान है।

सीतारमण ने मुर्मू के संघर्षो का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रपति आदिवासी समुदाय से आने वाली एक स्व-निर्मित व्यक्ति हैं, जिन्होंने विधायक, मंत्री और राज्यपाल के रूप में सफलतापूर्वक सेवा की। उन्होंने कहा, ऐसे समय में, जब पूरा देश देश के संवैधानिक पद पर उनके चुने जाने की खुशी मना रहा है, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने उन्हें राष्ट्रपत्नी कहा, जो भारत के राष्ट्रपति का अपमान है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH