Entertainment

सोनू निगम ने मां को डेडिकेट किया पद्मश्री अवार्ड, कहा- आज वो होती तो रो पड़ती

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम को कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से नवाजा गया है। पद्मश्री मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए सोनू निगम ने कहा, “25 जनवरी का दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत खास था। मैं भारत सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पद्म पुरस्कार के लिए चुना। मैं उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए मेरा नाम सुझाया।” इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार और गुरूओं का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “मैं अपनी मां शोभा निगम और मेरे पिता अगम कुमार निगम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं यह अवॉर्ड अपनी मां को समर्पित करता हूं। अगर वह आज यहां होती तो रो पड़तीं। सोनू ने अपने गुरूओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस मौके पर अपने गुरुओं को प्रणाम करता हूं जिन्होंने मुझे इतना कुछ सिखाया है। आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं के आशीर्वाद की वजह से हूं।

इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्तों, सहकर्मियों और परिवार के लोगों का भी इस सफर में साथ देने के लिए आभार जताया।” बता दें कि सोनू निगम ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं। भगवान है कहां रे तू, अभी मुझ में कहीं और सूरज हुआ मद्धम जैसे सुपरहिट गानों से आज भी लोग गुनगुनाते हैं। साल 2003 में उन्हें फिल्म कल हो न हो गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH