मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक हफ्ते के अंदर ही कोरोना को मात दे दी है। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वो ठीक हो गए हैं।
सोनू सूद ने कोरोना संक्रमित होने के 10 दिन पहले ही वैक्सीन लगवाई थी। कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ये वैक्सीन का ही असर है कि सोनू ने इतनी जल्दी कोरोना को मात दे दी।
इससे पहले सोनू सूद को जब से कोरोना संक्रमित होने की ख़बर मिली तो उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। लेकिन आइसोलेशन में रहने के बावजूद भी वो लगातार सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से जुड़े थे और उन तक मदद भी पहुंचाई जा रही थी।
वहीँ, पिछले साल कोरोना वायरस के कारण जब मुंबई से प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे तो ऐसी स्थिति में सोनू सूद इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। उसके बाद से आज तक वे जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं।