मुंबई। कॉरोनाकाल में प्रवासी मजदूरों की जमकर मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘कोविड पॉजिटिव, मूड और स्प्रिट सुपर पॉजिटिव। सभी को हाय। आपकी जानकारी के लिए है कि आज सुबह मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षा के तमाम नियमों को देखते हुए मैंने पहले ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है और ध्यान रख रहा हूं लेकिन चिंता मत करिए। इसने मुझे अपनी समस्याओं को हल करने के लिए पर्याप्त समय दिया है। याद रखिए मैं हमेशा आप के लिए हूं।‘
उधर सोनू सूद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही उनके फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि कॉरोनाकाल में सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की जमकर मदद की थी। ये सिलसिला अभी भी जारी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कई नंबर भी जारी किए थे और कहा था कि किसी को भी कोई मदद चाहिए तो वो इन नंबरों पर फोन कर सकता है।