NationalTop News

सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं

कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली शुक्रवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। उनकी कार को कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर एक बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बस घटनास्थल से भाग गई, लेकिन कार के ड्राइवर ने बस का पीछा किया और उसे साखेर बाजार के पास रोक दिया। सना गांगुली ने स्थिति फिलहाल ठीक है। यह घटना बीती रात लगभग 10.30 बजे की है।

सूत्रों के अनुसार, बस ने ड्राइवर की सीट के दरवाजे को टक्कर मारी। टक्कर की वजह से सना की कार असंतुलित हो गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण सना की कार बच गई। हालांकि, कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सना को चोट नहीं आई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बस अमता जा रही थी। परिवार ने बेहाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को भी जब्त कर लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस बस चालक को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH