लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद आज साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अखिलेश यादव से मिले।
अभिनेता रजनीकांत ने अखिलेश से उनके आवास पर मुलाकात की। अखिलेश ने रजनीकांत के साथ तस्वीरें शेयर कीं।
पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, “मैं नौ साल पहले मुंबई में एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव से मिला था, तब से हम दोनों दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं। पांच साल पहले मैं एक शूटिंग के लिए यहां आया था, मगर उस समय मुलाकात नहीं हो पाई। अब वह यहां हैं तो मैं उनसे मिला।”
रजनीकांत ने शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। जब उनसे मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बहुत बढ़िया, अच्छा लगा।”