कन्नौज। कन्नौज से समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवाब सिंह पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप है। नवाब सिंह को अखिलेश यादव का काफी करीबी माना जाता हैं। नवाब सिंह डिंपल यादव के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।
पीड़िता का कहना कि नवाब सिंह ने मुझे और मेरी बुआ को अपने नौकरी देने के बहाने से बुलाया। उसके बाद उसने मेरे साथ इस घिनौने काम को अंजाम दिया।
आरोपों पर नवाब सिंह यादव ने दी ये प्रतिक्रिया
उधर इस पूरे मामले पर नवाब सिंह यादव ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है। नवाब ने कहा कि विरोधी मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगाकार मेरा राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते है। हम देख रहे हैं कि आए दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उनको जेल में डालने का काम ये सरकार कर रही है।
नवाब सिंह ने आगे कहा कि अभी कुछ दिन पहले आप देख सकते हैं कि अयोध्या में एक समाजवादी पार्टी के नेता को फर्जी मुक़दमे में फंसा कर उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया। हमको और हमारी जनता को पता है कि हम लोगों पर ये सरकार फर्जी मुकदमा डाल रही है।