उत्तर प्रदेश की अयोध्या लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सोमवार को अपने परिवार के साथ श्रीराम मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और राम मंदिर के भव्य निर्माण की सराहना की। साथ ही उन्होंने सरकार से मंदिर निर्माण में लगे मजदूरों और कारीगरों को सम्मानित करने की मांग की।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वास्तुकला की प्रशंसा करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने परिवार के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन किए और नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अत्यंत सुंदर हुआ है और यह मंदिर हजारों वर्षों तक अपनी पहचान बनाए रखेगा। हालांकि मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह संपन्न होने में अभी कम से कम एक वर्ष और लगेगा।
मंदिर निर्माण में मजदूरों और कारीगरों के योगदान को अहम बताते हुए सांसद ने कहा कि मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशी और चित्रकारी यह दर्शाती है कि इसमें देश के मजदूरों, कलाकारों और कारीगरों की बड़ी भूमिका रही है। बावजूद इसके, उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाया है जिसके वे हकदार हैं।
अवधेश प्रसाद ने सरकार से मांग की कि राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी मजदूरों और कारीगरों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि उनकी एक सूची मंदिर परिसर में लगाई जाए, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यह जान सकें कि किन लोगों ने इस ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण में योगदान दिया है। इससे मजदूरों और कारीगरों का मनोबल बढ़ेगा और उनके कार्य को उचित पहचान मिलेगी।




