Top NewsUttar Pradesh

मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम

अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से पूरी ताक़त लगाई जा रही है. सपा ने मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार केलिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है. जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम को शामिल किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. मिल्कीपुर में उनके कार्यक्रम लगाए जाएंगे.

मिल्कीपुर से सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया हैं. जिसके बाद अब पार्टी की ओर से उनके लिए चुनाव प्रचार की रणनीति भी तैयार कर ली गई है. मिल्कीपुर में जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए नामों को लेकर फैसला लिया गया है. यहां पासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं ऐसे में पार्टी के दलित चेहरे इंद्रजीत सरोज और प्रिया सरोज भी चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगी.

सपा ने बनाई स्टार प्रचारकों की लिस्ट

सपा ने मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इस लिस्ट में स्थानीय प्रभारी व सांसद अवधेश प्रसाद, आनंद सेन, पूर्व विधायक पवन पांडेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा समेत आठ से दस नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इनके अलावा सांसद लालजी वर्मा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल, लाल बिहारी यादव, इकरा हसन, जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और नरेश उत्तम पटेल के नाम भी शामिल हो सकते हैं.

आज सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. माना जा रहा है कि अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव के भी कार्यक्रम मिल्कीपुर में लगाए जाएंगे. सपा अध्यक्ष यहां जनसभाओं से लेकर रोड शो कर सकते हैं. वहीं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की टीम स्थानीयि मुद्दों को लेकर वोटर्स के बीच भी जाएगी और उन्हें पार्टी की रणनीति को लेकर बताया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में मिल्कीपुर में सपा और बीजेपी के बीच की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. जहां सपा ने बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार की तैयारी में जुटी है तो वहीं भाजपा ने भी अपने छह मंत्रियों को जीत की जिम्मेदारी दी है. सीएम योगी खुद चुनाव की तैयारी पर नजर रख रहे हैं

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH