Sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को टीम में नहीं रहना चाहिए: वसीम जाफर

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया जाना चाहिए। राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में केवल 22, 23, 10 और 2 रन ही बना सके। राहुल ने 2022 में चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं।

जाफर ने कहा, मेरी राय में, केएल राहुल को बिना किसी संदेह से बेहतर करने की जरूरत है। एक बल्लेबाज के रूप में उनके पास काफी आसान सीरीज थी। अगर रोहित शर्मा आते हैं, तो केएल को जगह बनाना होगा।

जाफर ने 145 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल और शुभमन गिल की डिफेंडिंग रणनीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में बांग्लादेश के स्पिनरों को हावी होने दिया।

बांग्लादेश भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत की राह पर था, लेकिन श्रेयस अय्यर (46 गेंदों पर नाबाद 29 रन) और रविचंद्रन अश्विन (62 गेंदों पर नाबाद 42 रन) ने 105 गेंदों पर 71 रन की अटूट साझेदारी कर लक्ष्य को हासिल किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH