Sports

वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को हराकर टॉप पर पहुंचा भारत, शमी-कोहली बने मैच के हीरो

धर्मशाला। धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप के अपने पांचवे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत न्यूजीलैंड को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गया है। जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर खिसक गया है। टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इस वर्ल्ड कप में अपना पहले मैच खेलने वाले शमी ने 5 विकेट लिए।

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कीवी टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए। टीम इंडिया ने 274 रनों के लक्ष्य को 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 2003 के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है।

भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 11.1 ओवर में 71 जोड़े. रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर पैवलियन लौटे। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, भारत को दूसरा झटका 76 रनों के स्कोर पर लगा। शुभमन गिल 31 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 104 गेंदों पर 95 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन तब तक वह टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर चुके थे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH