नई दिल्ली। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म का वर्ल्ड कप खेलने का सपना खतरे में पड़ सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार (28 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को जगह नहीं दी गई है।
वनडे टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हारिस रऊफ का टीम से बाहर होना भी चयन नीति पर सवाल खड़े कर रहा है। इनके अलावा पूर्व वनडे और टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये चारों खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) खेल रहे हैं और टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों के लिए वहीं बने रहेंगे।
शादाब की वापसी, ख्वाजा नफाय को पहली बार मौका
चयनकर्ताओं ने स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान को टीम में वापस बुलाया है। 27 वर्षीय शादाब ने आखिरी बार 1 जून 2025 को लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। वहीं, अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफाय को पहली बार विदेशी टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
इस सीरीज में सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है।
पाकिस्तान टी20 टीम (श्रीलंका सीरीज के लिए):
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफाय, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक




