नई दिल्ली। आईपीएल खेलने भारत आए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफ़र्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा है। जबकि बाकी सभी कीवी खिलाड़ी स्वदेश वापसी के लिए चार्टेड फ्लाइट से रवाना हो गए। टिम सेफ़र्ट कोलकाता के एटीएम में शामिल थे।
टिम सेफर्ट का भारत में ही उपचार होगा और क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें वापस न्यूजीलैंज भेजा जाएगा। अभी वो चेन्नई जाने का इंतजार कर रहे हैं. जहां उनका इलाज निजी अस्पताल में होगा।
इसी अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का इलाज चल रहा है। वो इसी हफ्ते कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।