नई दिल्ली। ओलिंपियन सुशील कुमार पर जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक़ सुशील ने लड़को के साथ मिल कर सागर को 45 मिनट तक पीटा। सुशील पर आरोप है कि उन्होंने बेसबॉल बैट हॉकी और डंडे से सागर की पीट पीट के हत्या कर दी थी। पोस्ट मोर्टेम की रिपोर्ट के मुताबिक़ सागर की बॉडी में मल्टीपल फ्रैक्चर मिले। रिपोर्ट के मुताबिक़ मौत का कारण सिर की हड्डियां टूटने और दिमाग में चोट लगने से हुई थी।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच से पता चला कि सुशील ने अपनी गुंडे वाली छवि को बरकरार रखने के लिए ऐसा बड़ा अपराध किया। ओलिंपियन ने सागर का 2 साल को स्टेडियम में घुसने से पाबन्दी भी लगा रखी थी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि सागर ने सुशील का फ्लैट पहले ही खाली कर दिया था। इस दौरान दोनों में बहस हो गयी और सागर को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। खबर ये भी है कि सुशील ने इससे पहले भी बहुत पहलवालो का करियर ख़त्म किया है।