मेलबर्न। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मैदान पर धक्का देने पर विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच हुआ। डेब्यू मैच खेल रहे कोंस्टास क्रीज पर थे, तभी कोहली ने उन्हें जानबूझकर धक्का मारा और बहस की। हालांकि, कोहली ने मैच रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान अपनी गलती स्वीकार ली। इसके चलते मामला आगे नहीं बढ़ा। उनपर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।
IND vs AUS 4th Test : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। कोंस्टास के अलावा ख्वाजा, लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी जड़ा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किए।
इससे पहले भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वह ओपन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी। नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोनस्टास और चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला।
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत जीता था। एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीता था। बारिश से प्रभावित ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद यह पहला टेस्ट है।