Sports

PSL: बल्लेबाज़ी के दौरान रसेल के सिर पर लगी गेंद, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान घायल हो गए। इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद सीधे उनके सिर पर आ लगी जिसके बाद वो जमीन पर गिर पड़े। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने मैदान के बाहर जाने की बजाय बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए।

बता दें कि ये हादसा क्वेटा के पारी के 14वें ओवर में हुआ। आंद्रे रसेल ने मूसा के इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाए, लेकिन वह मूसा की अगली गेंद, जो बाउंसर थी उसे पढ़ नहीं पाए। गेंद उनके हेलमेट पर लगी। सिर पर गेंद लगते ही फिजियो रसेल को चैक करने मैदान पर आए। रसेल ने इसके बाद बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए।

रसेल 6 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 34 वर्षीय रसेल स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाए गए। उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH