ढाका। ढाका प्रीमियर लीग 2021 के एक मैच में शाकिब अल हसन अपना आपा खो बैठे और अंपायर से भिड़ गए। अंपायर पर गुस्सा जताने और स्टंप को लात मार कर गिराने के मामले में बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन पर अब 3 मैचों का प्रतिबंध और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
ख़बरों के अनुसार, ‘मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कप्तान शाकिब अल हसन पर ढाका प्रीमियर लीग के दौरान उनकी तुनकमिजाजी के कारण 3 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। दरअसल ढाका प्रीमियर लीग 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शाकिब अल हसन एक बार नहीं दो बार गुस्से में अपना आपा खो बैठे। इस मैच में शाकिब गेंदबाजी करने उतरे और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को चकमा देकर अंपायर से आउट की अपील की लेकिन अंपायर में मना कर दिया। जिसके बाद शाकिब गुस्से में आ गए और स्टंप पर लात मारी।
इतना ही नहीं शाकिब ने इसी मैच में एक बार फिर गुस्सा दिखाया, और अंपायर पर चिल्लाते हुए आए। जिसके बाद गुस्से में उन्होंने हाथों से स्टंप उखाड़ दिए और मैदान पर फेंक दिए। शाकिब का यह रवैया बेहद ही खराब था।




