Sports

साजन प्रकाश ने रचा इतिहास, ओलंपिक A कट में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय तैराक

नई दिल्ली। साजन प्रकाश ए कट में क्वालिफिकेशन टाइम पार करने वाले पहले तैराक बन गए है। उन्होंने रोम में सेट्टे कोली ट्रॉफी में पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई वर्ग में एक मिनट 56.38 सेकेंड का समय निकाला।

रियो ओलंपिक 2016 में भाग ले चुके प्रकाश टोक्यो ओलंपिक ‘ए ’ स्टैंडर्ड में प्रवेश में 0.1 सेकेंड से कामयाब रहे। टोक्यो ओलंपिक ए स्टैंडर्ड एक मिनट 56.48 सेकेंड है।

प्रकाश ने एक विज्ञाप्ति में कहा, ‘मैंने इसके लिए बहुत मेहतन की है और अपनी तैयारियों की वजह से मुझे पूरा विश्वास था।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे पास आखिरी मौका था और मुझे पता था कि यहां करना ही है. मैं पहले भी क्वालिफाइंग मार्क के करीब पहुंचा, लेकिन मेरे कोच प्रदीप सर और मैंने इस तरह रणनीति बनाई थी कि सर्बिया और रोम में दोनों टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो।’

केरल के इस तैराक ने पिछले सप्ताह बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता में एक मिनट 56.96 सेकेंड का समय निकाला था, जो उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH