नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
जूनियर विश्व चैंपियन, 23 वर्षीय नीरज ने ओलंपिक स्टेडियम में, ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और उन्होंने इसके साथ ही 83.50 मीटर के ऑटोमेटिक क्वालीफाइंग अंक को हासिल किया तथा फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे।
नीरज क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे। उन्होंने जर्मनी के जोहानेस वेटेर को पीछे छोड़ा जो स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जोहानेस ने भी हालांकि, 85.64 मीटर का थ्रो कर ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल किया।