Sports

कैप्टेन कूल धोनी के बाद अब लेजेंड सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक को लेकर घोषणा की है। इस बायोपिक का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे। इसकी जानकारी सौरव गांगुली ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि लव फिल्म्स उनकी यात्रा पर एक बायोपिक का निर्माण करेगा।

सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा  “क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मुझे आत्मविश्वास और सिर ऊंचा करके आगे बढ़ने की क्षमता दी, एक यात्रा जिसे पोषित किया जाना है। रोमांचित है कि लव फिल्म्स मेरी यात्रा पर एक बायोपिक का निर्माण करेगी और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।” बता दें कि एक क्रिकेटर के रूप में 90 के दशक से लेकर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष होने तक, सौरव गांगुली को अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है।वहीं अब बड़े पर्दे पर उनकी बायोपिक देखना किसी रोमांच से कम नहीं होगा।

बता दें कि सौरव गांगुली हाल ही में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में वीरेंद्र सहवाग के साथ नज़र आये थे। इसके अलावा लव फिल्म्स ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘मलंग’ और ‘छलांग’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH