नई दिल्ली। भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच आज 3 t20 मैचों की सीरीज़ शुरू हो रही है। पहला मुकाबला आज जयपुर में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।
दूसरी ओर भारतीय टीम को एक राहत की खबर ये है कि टेस्ट सीरीज की तैयारी के मद्देनजर न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन टी20 मैचों से हट गए हैं। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
इस मैच से जहां भारतीय क्रिकेट के नए युग का आगाज हो रहा है। न्यूजीलैंड टीम फाइनल की हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दोनों टीमों में कई धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। आइए आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके प्रदर्शन पर आज सभी की नजरें रहेंगी।