मुंबई। आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराया। सनराइजर्स के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई सनराइजर्स को हरा देगी लेकिन टिम डेविड के आउट होते ही मुंबई की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी की 44 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली और प्रियम गर्ग (42) और निकोलस पूरन (38) ने 70 से अधिक रन की साझेदारी की। दोनों ने 20 ओवर में चुनौतीपूर्ण 193/6 रन पोस्ट किये।।
जवाब में, मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा और किशन के 95 रन के शुरुआती स्टैंड और टिम डेविड (18 में 46 रन) की हार्ड हिटिंग को भुनाने में नाकाम रही। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरह ही इस जीत से एसआरएच के 13 मैचों में 12 अंक हो गए। वे आठवें स्थान पर हैं, लेकिन फिर भी शीर्ष चार में जगह बनाने की संभावना बहुत कम है।